05 अगस्त, 2023 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के गृहविज्ञान विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त, 2023) के अन्तर्गत परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. वन्दना गर्ग, संस्थापक, जिजीविषा, पोषण विशेषज्ञ एवं आहार परामर्शदाता, ने छात्राओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्तनपान सामाजिक उत्तरदायित्व है, क्योंकि सशक्त राष्ट्र के निर्माण की नींव स्वस्थ शिशुओं के द्वारा ही रखी जा सकती है। कार्यक्रम में गृहविज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं सहित 40 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।