लेखाशास्त्र एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा 16 दिसंबर 2024 को अन्तरमहाविद्यालय पॉवरपॉइंट प्रेजे़ंटेशन प्रतियोगिता ’ट्रायथ्लॉन 24- सर्च, सीक एंड सजेस्ट’ का आयोजन किया गया।

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के लेखाशास्त्र एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा 16 दिसंबर 2024 को अन्तरमहाविद्यालय पॉवरपॉइंट प्रेजे़ंटेशन प्रतियोगिता ’ट्रायथ्लॉन 24- सर्च, सीक एंड सजेस्ट’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ’नरचरिंग इनोवेटर्स : द क्रूशियल रोल ऑफ एजूकेशन इन एन्ट्रोप्रोन्योरशिप’ रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में कार्तिकेय शर्मा, निदेशक सेंड ड्यून्स ग्रुपस ऑफ एजुकेशन इंस्ट्टीयूशनस एवं डॉ. आरती चोपड़ा, सह-आचार्य, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं उप-प्राचार्य (महाविद्यालय विकास) डॉ. रंजुला जैन ने आगंतुक निर्णायकों का स्वागत किया। प्राचार्य ने प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के 16 टीमों में 42 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए ज्ञानपूर्वक सुझाव दिये एवं उनका मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों में नौकरी लेने की बजाय नौकरी देने के काबिल बनने पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कानोड़िया कॉलेज की मरियम सैयद एवं प्रिया व्यास की टीम रही। द्वितीय स्थान पर इकफाई बिजनेस स्कूल की अंजली विनित एस के, कार्तिक सिंह व येदू कृष्णा एस ए की टीम रही। तृतीय स्थान पर कानोड़िया कॉलेज की वृंदा माहेश्वरी, प्रियमवदा यादव, समैन कुमारी एवं खुशबू यादव की टीम रही। सात्वंना पुरस्कार इकफाई बिजनेस स्कूल एवं केवीजीटीआई की टीम को दिया गया। प्रतियोगिता में उप-प्राचार्य (विज्ञान संकाय), डॉ. रंजना अग्रवाल उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के समापन पर प्राध्यापिका डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।