कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 मई 2025 को “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” के अवसर पर “एआई फॉर ग्रीनर प्लानेट” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को यह खोजने के लिए प्रेरित करना था, कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर्यावरणीय स्थिरता में किस प्रकार योगदान दे सकती है।
प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण एवं स्थिरता के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर रचनात्मक अभिव्यक्ति का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. सारिका कौल, विभागाध्यक्ष, ड्राइंग एवं पेंटिंग एवं स्वाति शर्मा, सहायक-आचार्य, कंप्यूटर साइंस विभाग, निर्णायक के रूप में उपस्थित रही। प्रतियोगिता में गोपिका सुनील, ने प्रथम पुरस्कार, उज्जवल चौधरी ने द्वितीय पुरस्कार, अमरजोत कौर ने तृतीय पुरस्कार एवं क्यूरिका अग्रवाल सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की थीम के अनुरूप रचनात्मक पोस्टर और सूझबूझ से भरी प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कीं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सतत भविष्य के लिए नवाचार जारी रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
