रसायनिक विज्ञान में अनुसंधान के व्यवहारिक पहलुओं पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वार्ता का आयोजन किया गया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के रसायन विभाग एवं सोसायटी ऑफ मैटेरियल केमिस्ट्री जयपुर चैप्टर द्वारा दिनांक 08 फरवरी, 2024 को रसायनिक विज्ञान में अनुसंधान के व्यवहारिक पहलुओं पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वार्ता का आयोजन किया गया। आयोजन में वक्ता के रूप में डॉ. अहमद होसेनी बंदेघराई, सेमनान विश्वविद्यालय, ईरान ने छात्राओं को सफल शोध करने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया, आयोजन में प्रो. सुभाष त्रिपाठी, भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक एवं सहयोगी अनुसंधान निदेशक, ने हरित रसायन के दायरे के बारे में विभाग को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. नीलिमा गुप्ता, राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी वार्ता में हिस्सा लिया। आयोजन में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं पूर्णिमा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य, सहित महाविद्यालय की प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।