“रक्तदान शिविर एवं विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन”

“रक्तदान शिविर एवं विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन”
 
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों, रेड रिबन क्लब एवं एचडीएफसी बैंक, परिवर्तन संस्था, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिसंबर 2025 को रक्तदान शिविर एवं विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं, वॉलंटियर्स तथा स्टाफ को रक्तदान के महत्व और एच.आई.वी-एड्स से संबंधित जागरूकता प्रदान करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है और युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु आगे आना चाहिए। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत रेड रिबन क्लब द्वारा पोस्टर निर्माण, पेंटिंग, फेस पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एचआईवीदृएड्स के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कॉलेज परिसर में छात्राओं, वॉलंटियर्स और स्टाफ द्वारा एक मानव शृंखला भी बनाई गई, जिसने ‘एड्स मुक्त समाज’ का सशक्त संदेश दिया। रक्तदान शिविर में कॉलेज वॉलंटियर्स, शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कुल 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, महिमा रामचंदानी और चारूल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह आयोजन महाविद्यालय में स्वास्थ्य, जागरूकता, सामाजिक दायित्व और मानव सेवा की भावना को मजबूत करने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुआ।