कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 को मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की 92वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य मे अंतर-महाविद्यालय भौतिकशास्त्र प्रश्नोत्तरी व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर के विभिन्न महाविद्यालयों की आठ टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुरूआत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने सपनों को जीने व उन्हे साकार करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। अतंर-महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी मे कानोड़िया कॉलेज की टीम प्रथम, भौतिकशास्त्र विभाग, राजस्थान विष्वविद्यालय की टीम द्वितीय व महाराजा कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बी.एस.सी प्रथम वर्ष की छात्राएँ नन्दनी, डेस्टिनी, व महवीश प्रथम, बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की छात्राएँ आयजा अख्तर, अर्चना मीणा, बुलबुल सोनी द्वितीय और नेहा व निकिता तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ उषा भाटिया ने अपने प्रेरक व्याख्यान में छात्र-छात्राओ को न केवल जीवन जीने के मंत्र दिये, अपितु यह भी बताया कि भौतिक विषय की डिग्री लेकर किस प्रकार वे हर चुनौती को स्वीकार करना सीख सकते है और किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकते है। कार्यक्रम का नेतृत्व़ विभागाध्यक्ष डॉ. सरला शर्मा, डॉ. सुमिता शेखावत, डॉ. दीप्ति चौहान, डॉ. रेखा प्रजापत, डॉ, मनीषा, डॉ. हर्षा व रिचा शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संचालिका डॉ. दीप्ति चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।