भूगोल विभाग द्वारा एक्स ह्यूमन कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित एप्लीकेशन के सहयोग से स्पेशल वेलनेस एवं लाइफस्टाइल इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया।

यपुर, 29 अगस्त 2025 कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के भूगोल विभाग द्वारा एक्स ह्यूमन कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित एप्लीकेशन के सहयोग से स्पेशल वेलनेस एवं लाइफस्टाइल इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना तथा उन्हें तनाव प्रबंधन, पोषण और फिटनेस के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर एक्स ह्यूमन के संस्थापक श्री अशुतोष शर्मा ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़ी नई तकनीकों व एआई आधारित हेल्थ इनसाइट्स पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  अच्छा स्वास्थ्य विलासिता नहीं बल्कि अनुशासन, जागरूकता और छोटे-छोटे जीवनशैली बदलावों से प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य संबंधी आँकड़ों का संकलन किया, साथ ही उन्होंने इसकी उपयोगिता और महत्व के बारे में भी समझ प्राप्त की। कार्यक्रम मे  महाविद्यालय  प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा संतुलित जीवनशैली और स्वस्थ मन ही विद्यार्थियों की सफलता की नींव है। महाविद्यालय सदैव छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित है। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम बागेश्वरी ने बताया कि इस विशेष सत्र में स्टूडेंट हेल्थ असेसमेंट एवं एआई आधारित इनसाइट्स, तनाव एवं जीवनशैली प्रबंधन, युवा मन के लिए पोषण एवं फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। डॉ. रेणु शक्तावत, सहायक आचार्य द्वारा सत्र का संचालन किया गया। सत्र में 50 छात्राओ ने भाग लिया।