भूगोल विभाग एम.ए., एम.एससी. सेमेस्टर-प्रथम और तृतीय द्वारा एक दिवसीय छात्र संगोष्ठी दिनांक 20 अक्टूबर, 2023, को विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम बागेश्वरी के निर्देशन मे आयोजित की गई। संगोष्ठी का विषय ‘भूगोल में विकास और उद्धभव’ एवं उप-विषय पृथ्वी की संरचनात्मक विशेषताएँ, भूगोल के सामाजिक और आर्थिक संबंध, भूगोल में राजनीतिक विचार, भारत में समकालिक मुद्दे, शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जनसंख्या, पर्यावरण पर हानियों का प्रभाव रहा। आयोजन टीम मे छात्राएँ तेजल शर्मा, कोमल यादव, श्रेया शेखावत एवं हर्षिता कँवर, सह-आयोजन टीम मे अंजली भारती, एवं जेनिस गुप्ता, पर्यवेक्षण विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम बागेश्वरी, सहायक आचार्य अंकिता गुप्ता, शीलू एवं डॉ. रेणु शक्तावत द्वारा किया गया। संगोष्ठी के माध्यम से भूगोल विषय में विकास और परिप्रेरणा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गयी। छात्राओं को भूगोल विषय में नये आयामों के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों का अध्ययन करने का अवसर मिला। इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर (वाणिज्य), डॉ. मनीषा माथुर (कला) की उपस्थित ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया ।