भारतीय मानक ब्यूरो शाखा, जयपुर द्वारा कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में गठित मानक क्लब के अंतर्गत दिनांक 8 फरवरी 2025 को मानक क्विज तथा मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भारतीय मानक ब्यूरो शाखा, जयपुर द्वारा कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में गठित  मानक क्लब के अंतर्गत दिनांक 8 फरवरी 2025 को मानक क्विज तथा मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. श्रद्धा आर्य, मेंटर भारतीय मानक ब्यूरो शाखा, राजस्थान ने छात्राओं को मानक ब्यूरो से संबंधित विभिन्न आयामों से अवगत करवाया। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो के महत्व और इसकी गतिविधियों, मानकीकरण के लाभ, मानक के दायरा, पैकिंग, मार्किंग लेबलिंग, विभिन्न स्तरों पर मानक का उपयोग के बारे में छात्राओं से चर्चा की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए प्रेरित किया तथा पुरस्कार वितरण करके छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मानक क्लब की स्टूडेंट मेंटर महिमा रामचंदानी (मनोविज्ञान) ने अतिथियों का स्वागत किया। इन प्रतियोगिताओं में मानक क्लब के 30 सदस्य छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. रचना गोस्वामी (गृहविज्ञान) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।