कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के पब्लिक स्पीकिंग व थिएटर क्लब द्वारा पांच दिवसीय (02-06 अक्टूबर, 2023) नुक्कड़ नाटक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस पांच दिवसीय कार्यशाला में संवाद और थिएटर कला में रुचि रखने वाली छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रशिक्षक जेनिस हाशमी द्वारा नुक्कड़ नाटक की आधारभूत जानकारी दी गई, नक्कड़ नाटक से संबंधित कोरस, व्यायाम, खेल व विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं ने सामाजिक समस्याओं को अपने नाटक के द्वारा प्रदर्शित किया एवं समसामयिक प्रश्नों पर नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से ध्यान आकृष्ट करने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों द्वारा प्रभावशील नुक्कड़ नाटक की बारीकियों को सीखा। कार्यशाला में लगभग 30 छात्राओं ने उत्सापर्वूक भाग लिया। समापन अवसर पर क्लब संयोजक डॉ. प्रीति शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्राओं को प्रोत्साहित किया।