“नेविगेटिंग द डिजिटल एरा” श्रृंखला के अंतर्गत प्रथम सत्र का आयोजन Session on “Navigating the Digital Era”

“नेविगेटिंग द डिजिटल एरा” श्रृंखला के अंतर्गत प्रथम सत्र का आयोजन

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के  Career Guidance, Training and Placement Centre  द्वारा “नेविगेटिंग द डिजिटल एरा” श्रृंखला के अंतर्गत प्रथम सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का विषय “डिकोडिंग द पावर ऑफ ए.आई. एंड डिजिटल मार्केटिंग” रहा, जिसमें डॉ. विनय खंडेलवाल, आई.सी.एफ.ए.आई. बिजनेस स्कूल, जयपुर, ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। डॉ. खंडेलवाल ने डिजिटल मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती भूमिका पर विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि किस प्रकार ए.आई. विभिन्न उद्योगों में मार्केटिंग रणनीतियों को परिवर्तित कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को पोस्टर, कैप्शन एवं शॉर्ट वीडियो तैयार करने हेतु निःशुल्क ए.आई. टूल्स का लाइव प्रदर्शन भी कराया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को ChatGPT, Canva, Google Trends, QuillBot और Sora जैसे उपयोगी डिजिटल उपकरणों के प्रयोग का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया, जिससे वे डिजिटल संचार एवं ब्रांडिंग के क्षेत्र में अपनी दक्षता बढ़ा सकें। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल युग की नई तकनीकों से परिचित करवा कर और उन्हें भविष्य की करियर सम्बन्धी संभावनाओं के लिए तैयार करना रहा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं की रोज़गार क्षमता एवं डिजिटल साक्षरता को सशक्त बनाते हैं। इस कार्यक्रम में कुल 42 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सत्र के अंत में सेंटर कॉर्डिनेटर डॉ. आकांक्षा गंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

  Session on “Navigating the Digital Era” The Centre for Career Guidance, Training and Placement at Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur, organized the first session of its series on “Navigating the Digital Era”. The inaugural session titled “Decoding the Power of AI and Digital Marketing” was conducted by Dr. Vinay Khandelwal, faculty member at ICFAI Business School, Jaipur. Dr. Khandelwal explained the growing role of Artificial Intelligence (AI) in digital marketing and discussed how ‘AI’ is transforming marketing strategies across industries. He also demonstrated various free AI tools that help to create digital content such as posters, captions, and short videos. The session included a hands-on introduction to popular tools like ChatGPT, Canva, Google Trends, QuillBot and Sora, enabling students to understand their practical applications in digital communication and branding. The event aimed to make students more aware of emerging digital technologies and prepare them for future career opportunities in the digital domain. The Principal of college Dr. Seema Agrawal appreciated the initiative of the Centre for Career Guidance, Training and Placement for organizing such sessions that enhance students’ employability and digital literacy. Forty-two students actively participated in the program. At the end of the session, Center Coordinator Dr. Akanksha Ganda proposed a vote of thanks.