दो दिवसीय ‘कौशल संवर्धन कार्यशाला’ का आयोजन

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग लर्निंग सेंटर द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर, 2025 को ‘‘प्रयोगशाला उपकरणों का संचालन एवं रख-रखाव’’ विषय पर प्रयोगशाला कार्मिकों के लिए दो दिवसीय ‘कौशल संवर्धन कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रयोगशाला उपकरणों के सुचारू संचालन, देखभाल एवं रख-रखाव के प्रति जागरूकता और दक्षता विकसित करना है। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रयोगशाला कर्मियों के तकनीकी कौशल को निखारने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यशाला की मुख्या वक्ता सुश्री आरती सोनी, प्रोजेक्ट असिस्टेंट, डीएसटी क्यूरी ने डीएसटी लैब से जुड़े रिसर्च उपकरणों जैसे स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, डिजिटल माइक्रोस्कोप विद डीएसएलआर कैमरा, ट्यूब फरनास एवं अल्ट्रासोनिकेटर आदि के उपयोग तथा रखरखाव की जानकारी दी। सभी प्रयोगशाला कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। टीचिंग लर्निंग सेंटर संयोजक डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।