कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग लर्निंग सेंटर (टीएलसी) द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) जयपुर आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से महाविद्यालय के समस्त शैणिक्षक एवं अशैणिक्षक कर्मचारियों के लिए ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के तहत निशुल्क प्रकृति परीक्षण शिविर दिनांक 23 दिसबंर, 2024 को आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस अभियान का शुभारंभ किया तथा सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अंतर्गत डॉ. शैलजा कुमारी सह-आचार्य, संहिता एवं मौलिक सिद्धांत विभाग, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय, जयपुर आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने अपनी प्रशिक्षित चिकित्सों की टीम के साथ मोबाइल एप्लिकेशन “प्रकृति परीक्षण“ के द्वारा अपने शरीर और जीवनशैली से संबंधित सवालों के जवाब दिए। प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर उनकी प्रकृति का निर्धारण किया तथा प्रकृति के अनुरूप ही व्यक्तिगत आहार और जीवनशैली के सुझाव भी दिए। एक डिजिटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया, जो भविष्य में आयुर्वेद केंद्रों पर परामर्श के दौरान संदर्भ के रूप में काम कर सकता है। महाविद्यालय परिवार के लगभग 150 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।