दिनांक 13 अक्टूबर, 2025 को कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा तीन दिवसीय सोशियोलॉजी फेस्ट ‘‘वूमन एण्ड वाटर वूज’’ का आगाज किया गया।
दिनांक 13 अक्टूबर, 2025 को कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा तीन दिवसीय सोशियोलॉजी फेस्ट ‘‘वूमन एण्ड वाटर वूज’’ का आगाज किया गया।
तीन दिवसीय फेस्ट का आगाज
दिनांक 13 अक्टूबर, 2025 को कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा तीन दिवसीय सोशियोलॉजी फेस्ट ‘‘वूमन एण्ड वाटर वूज’’ का आगाज किया गया। जिस पर डॉ. रीना सुराना व आकांक्षा मोदी ने अपने-अपने विचारों को साझा किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं श्रोतागणों का स्वागत किया। विभागाध्यक्ष डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। डॉ. सुराना ने अपने वक्तव्य में पानी के महत्व एवं भविष्य में पानी की चुनौतियों की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही सभी को पानी के व्यर्थ उपयोग पर रोक लगाने हेतु प्रेरित किया। पर्यावरणवादी आकांक्षा मोदी ने बावड़ियों के जीर्णाद्धार और उनके माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर को हस्तान्तरण पर जोर दिया। अंत में डॉ. स्वीटी माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में पानी की बूंद-बूंद को सुरक्षित करने के लिए प्रण लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं द्वारा ग्रामीण परिवेश को शो केस किया गया एवं नृत्य प्रस्तुति दी गई। साथ ही छात्राओं ने पानी को बचाने हेतु शपथ ग्रहण की।