“जस्ट आस्क“ या “खुलके पूछो“ चैटबॉट पर एक विशेष जागरूकता सत्र

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर द्वारा “जस्ट आस्क“ या “खुलके पूछो“ चैटबॉट पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट “जस्ट आस्क“ या “खुलके पूछो“ के बारे में छात्राओं को जानकारी प्रदान करना था। सत्र मे कल्याण सिंह कोठारीः वरिष्ठ मीडिया विशेषज्ञ और लोक संवाद संस्थान के सचिव, मनीष कुमार अनुभवी जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ, वर्तमान में यूएनएफपीए राजस्थान के साथ फैमिली प्लानिंग-टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (एफपी और टीएसयू) में कार्यरत हैं, प्रियंका जैन राजस्थान में यूएनएफपीए के साथ युवाओं की नीतियों और पहलों पर कार्यरत, तस्नीम खान, वरिष्ठ पत्रकार, राजस्थान पत्रिका और लाड़ली मीडिया अवार्ड विजेता, कार्यक्रम में विशेषज्ञ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के स्वागत उदबोधन द्वारा हुई तथा उन्होंने छात्राओं को सत्र में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विशेषज्ञों का स्वागत डॉ. ऋचा चतुर्वेदी, डॉ. प्रीति शर्मा एवं डॉ. मोहिता चतुर्वेदी शर्मा द्वारा किया गया। विशेषज्ञों द्वारा सत्र में बताया गया चैटबॉट सामाजिक मुद्दों और किशोरों व युवाओं के यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकार (एसआरएचआर) से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी खासियत यह है कि यह युवाओं के सवालों के उत्तर एक इंटरैक्टिव और उपयोगकर्ता-अनुकूल तरीके से देता है। वर्तमान में चैटबॉट पर उपलब्ध विषयः प्रजनन स्वास्थ्य, लिंग और यौन परिचय, गर्भाधारण और गर्भावस्था, परिवार नियोजन, सुरक्षित इंटरनेट का उपयोग, मानसिक स्वास्थ्य पर छात्राओं के साथ संवाद करके इसकी कार्यप्रणाली एवं यूथपॉलिसी को समझाया गया। यह सत्र छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक और जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर रहा। सत्र के अंत में छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में सुमन कुमारी, बी.ए. इंग्लिश ऑनर्स, द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, मनप्रीत कौर, एम.एससी. बॉटनी ने द्वितीय स्थान, रचना, बी.एससी., तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान, खुशबू राठौर, बी.कॉम, द्वितीय वर्ष ने चतुर्थ स्थान एवं फातिमा खातून, बी.ए. मनोविज्ञान ऑनर्स, द्वितीय वर्ष ने पंचम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप भेंट प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया तथा इन्हीं छात्राओं को कैंपस एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया।