घूमर फेस्टिवल-2025

घूमर फेस्टिवल-2025 में प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर ने घूमर फेस्टिवल-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणी का प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें 22,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस राज्य स्तरीय आयोजन में छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाई दीं। महाविद्यालय के ‘नृत्यम क्लब’ के अंतर्गत उप-प्राचार्य (छात्र गतिविधि) डॉ. मनीषा माथुर के मार्गदर्षन में महाविद्यालय की कुल 43 छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। घूमर फेस्टिवल-2025 का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सातों संभागों में एक साथ 6,100 महिलाओं ने घूमर प्रस्तुत किया, जिसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया।