कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 18 दिसंबर, 2024 को ‘‘लेखांकन की मूल बातें’’ पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा चतुर्वेदी ने सत्र विशेषज्ञ डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी, सहायक आचार्य, लेखाशास्त्र एवं व्यावसायिक सांख्यिकी (एबीएसटी) विभाग, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय का स्वागत किया। डॉ. टेमाणी ने विस्तारपूर्वक लेखांकन से संबंधित विभिन्न आयामों जैसे अर्थ, विशेषताएँ, आवश्यकता, उद्देश्य एवं प्रक्रिया के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने बुक कीपिंग, जर्नल बुक के लिए प्रारूप, बहीखाता प्रविष्टि के बारे में व्यापक जानकारी दिन-प्रतिदिन के उदाहरणों से सरल रूप में समझाया। यह सत्र छात्राओं के लिए संवादात्मक और जानकारीपूर्ण था।