कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के गृह विज्ञान विभाग, आईडीए और नेटप्रोफैन, राजस्थान चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान से राष्ट्रीय पोषण माह (1 सितम्बर-30 सितम्बर, 2024) मनाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मेपल ट्री इंटरनेशनल स्कूल तथा डे बोर्डिंग के 3-7 वर्ष की आयु के 100 स्कूली बच्चों की वृद्धि जांच (लंबाई, वजन, एमयूएसी) का सर्वेक्षण बी.एससी गृह विज्ञान की छात्राओ द्वारा किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने प्री स्कूल के बच्चों के साथ रचनात्मक विकास शिक्षण सामग्री के कार्यान्वयन के बारे में भी सीखा।
डॉ. ऋचा चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग द्वारा बच्चो में स्वस्थ्य खानपान की आदतों के महत्व विषय पर प्री स्कूल बच्चो के 100 अभिभावकों के साथ जागरूकता सत्र आयोजित किया।