दिनांक 15 अप्रैल 2025 को विश्व कला दिवस के अवसर पर कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के चित्रकला विभाग द्वारा “कॉफी से बनाएं अपनी कलाः अपनाएं जैविक तरीका” शीर्षक से एक अनूठी और पर्यावरण-अनुकूल कला गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल ने भी कॉफी को रंग माध्यम बनाकर अपनी सृजनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में कुल 84 प्रतिभागियों-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कॉफी की प्राकृतिक छटाओं का उपयोग करते हुए प्रभावशाली कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं। यह पहल सतत कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा। इस सम्पूर्ण गतिविधि का निर्देशन चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉ. सारिका कौल द्वारा किया गया।
