कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान

कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान का अधिकार : जनतंत्र का आधार विषय पर दिनांक 8 दिसम्बर 2025 को युवा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। डॉ. राजेश्वर सिंह, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आधार वक्तव्य में युवा मतदाता की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित होनी चाहिए जिससे वह जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सके। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी ने नई पीढ़ी की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिये प्रेरित किया, साथ ही प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि केवल अधिकारों के प्रति जागरूक होना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने चुनाव से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने निर्चाचन प्रक्रिया, मतदान के महत्व तथा युवा मतदाता की भूमिका पर अपने विचार वयक्त किये और सक्रिय रूप से संवाद में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की 100 छात्राओं ने उत्साहपर्वूक भाग लिया।