कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के बीबीए विभाग द्वारो ‘‘कैट और उससे आगे के लिए समय प्रबंधन हैक्स‘‘ पर एक इंटरएक्टिव सत्र व योग्यता-आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अजय अरोड़ा, प्रसिद्ध षिक्षाविद् ने छात्राओं को योग्यता कौशल बढ़ाने और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे कैट के लिए समय प्रबंधन रणनीतियों के बारे में समझाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को लाॅ प्रेप टयूटोरियल (एलपीटी) की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये, जिसमें अंशिका श्रीवास्तव ने प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये, गुंजन बैरवा द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये एवं अंशिका गुप्ता तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये प्राप्त किया साथ ही सभी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं डॉ. नीतू माथुर, विभागाध्यक्ष, व्यवसायिक प्रशासन विभाग, सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सत्र और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता छात्राओं को समय प्रबंधन में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्रदान करने और उनकी योग्यता कौशल को बढ़ाने में सफल रही। सत्र में 79 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

