समाज की अपेक्षाओं से आगेः समानता की राह कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज़ द्वारा 29 सितंबर, 2025 को कम्युनिटी सेंटर, इन्द्रा नगर, कच्ची बस्ती, झालाना डूंगरी में “ब्रेकिंग जेंडर स्टीरियोटाइप्स एंड सोसाइटल एक्सपेक्टेशन्स” विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान सेंटर कन्वीनर डॉ. स्वीटी माथुर ने समाज में प्रचलित लैंगिक पूर्वाग्रहों और परंपरागत धारणाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार और समाज में बराबरी का वातावरण तैयार किए बिना वास्तविक विकास संभव नहीं है। सेंटर सदस्य डॉ. पूर्वा भारद्वाज ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों दोनों को समान अवसर उपलब्ध कराना ही सामाजिक प्रगति की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। डॉ. साक्षी शर्मा ने समाज में प्रचलित लैंगिक भूमिकाओं संबंधी मानकों को खंडित करने पर जोर दिया। महाविद्यालय की छात्राओं ने लघु नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त रूढ़ियों को तोड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कच्ची बस्ती की महिलाओं, बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस आयोजन के दौरान अशोक कुमार गहनोलिया, वरिष्ठ उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, सचिवालय, जयपुर, प्रहलाद कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय हॉट बाजार एसोसिएशन, रमेश चन्द शर्मा, समाज सेवक एवं राजकुमार, सरपंच, झालाना बस्ती उपस्थित रहे। सादर प्रकाशनार्थ।
Beyond Societal Expectations: The Path to Equality The Centre for Gender Studies at Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur, organized an awareness session on “Breaking Gender Stereotypes and Societal Expectations” on September 29, 2025, at the Community Centre, Indra Nagar, Kachhi Basti, Jhalana Dungri. During the session, Centre Convener Dr. Sweety Mathur discussed in detail the gender biases and traditional beliefs prevalent in society. She also stated that true development is impossible without creating an environment of equality in the family and society. Centre member Dr. Poorva Bhardawaj stated that providing equal opportunities to both men and women is the biggest step towards social progress. Dr. Sakshi Sharma emphasized the need to break the prevailing gender role norms in society. College students presented a short skit, conveying the message of breaking societal stereotypes. A large number of women, children, and social workers from the Kachhi Basti participated in the event. Mr. Ashok Kumar Gahanolia, Senior Deputy Secretary, Higher Education Government, Secretariat, Jaipur, Mr. Prahlad Kumar, National President, National Haat Bazaar Association, Mr. Ramesh Chand Sharma, Social Worker and Mr. Rajkumar, Sarpanch, Jhalana Basti were present during the event.
