कानोड़िया कॉलेज में एक दिवसीय ऑडियो इक्विपमेंट वर्कशॉप का आयोजन

कानोड़िया कॉलेज में एक दिवसीय ऑडियो इक्विपमेंट वर्कशॉप का आयोजन कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा छात्राओं एवं स्टाफ के हॉलिस्टिक डवलपमेंट हेतु महाविद्यालय में समय-समय पर विभिन्न सेमीनार, वर्कशॉप, ट्रेनिंग सैशन इत्यादि आयोजित किये जाते हैं। इस कड़ी में 28 अक्टूबर, 2024 को महाविद्यालय के टैक्निकल स्टाफ हेतु ’टैक्निकल नो-हाउ, यूज़ एंड मैंटेनेंस ऑफ ऑडियो इक्विपमेंट’ विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने सब्जैक्ट एक्सपर्ट के रूप में पधारे द गिटार शॉप- एसएम साउंड एण्ड इवेंट्स के सुनील प्रसाद को पौधा देकर स्वागत किया। सुनील प्रसाद ने विभिन्न इवेंट्स के दौरान ऑडियंस काउंट एवं एरिया साइज़ के अनुसार ऑडियो इक्विपमेंट्स के यूज़ एवं इससे जुडे डूज़ एवं डोंट्स के बारे में बारीकी से बताया। वर्कशॉप में सब्जैक्ट एक्सपर्ट के साथ कॉलेज के इन हाउस साउंड टैक्नीशियन संजू एवं इलैक्ट्रिकल टैक्नीशियन रामजीलाल ने भी साउंड इक्विपमेंट की टैक्निकैलिटीज़ के बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज केयरटेकर ऋतु विश्नोई के नेतृत्व में कॉलेज की इवेंट हैंडलिंग टीम के सदस्य एवं टेक्निकल स्टाफ मेंबर्स ने अपनी स्किल्स को बढ़ाया। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफ़िसर विजय कुमार शर्मा ने सब्जैक्ट एक्सपर्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया।