एनएसएस इकाईयो द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण एवं औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

दिनांक 16 नवम्बर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर की एनएसएस इकाईयो द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण एवं औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें औद्योगिक एवं जयपुर की पारंपरिक कला-शिल्प से परिचित कराना था। इस दौरे में छात्राओं ने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों और पारंपरिक शिल्प केंद्रों का अवलोकन किया और उनकी कार्यप्रणाली को समझा। कागजी  इंडस्ट्रीज और हिम्मत पेपर इंडस्ट्री के भ्रमण दौरान छात्राओं ने कागज निर्माण की प्रक्रिया को गहराई से समझा। उद्योग में विशेषज्ञों ने कच्चे माल से लेकर पुनर्नवीनीकरण कागज तैयार करने की विधि को विस्तार से समझाया। छात्राओं ने यह जाना कि पर्यावरणीय संरक्षण के लिए कैसे कागज को पुनः उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न मशीनों और उनकी तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की, छात्राएँ जयपुर की विश्व-प्रसिद्ध ब्लू आर्ट पॉटरी पारंपरिक कला राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। छात्राओं ने मिट्टी के बर्तन बनाने, उन पर नीले और सफेद रंगों से चित्रांकन करने और उन्हें तैयार करने की प्रक्रिया को करीब से देखा। विशेषज्ञों ने इस कला के इतिहास और इसके संरक्षण के महत्व पर भी चर्चा की। सागर टेक्सटाइल प्रिंटिंग इकाई का भ्रमण किया छात्राओं ने सागर टेक्सटाइल प्रिंटिंग इकाई का भ्रमण किया, जो जयपुर की पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग और बांधनी प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है। छात्राओं ने कपड़ों पर रंगों और डिजाइनों को उकेरने की प्रक्रिया देखी। उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिंग की तकनीकों और कपड़े पर डिजाइन तैयार करने के विभिन्न चरणों को समझा। शिविर के अंतिम चरण में छात्राओं ने एटर्नल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का भ्रमण किया। विशेषज्ञ डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं निशा बग्गा द्वारा सीपीआर और बेसिक सपोर्ट लाइफ की तकनीकों के बारे में जानकारी दी, जो आपातकालीन स्थितियों में अत्यंत उपयोगी हो सकती हैं। छात्राओं द्वारा औद्योगिक श्रमिकां को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी, विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत एवं महिमा रामचंदानी की सक्रिय भूमिका रही ।