एक्सेल यूअर करियर यूजिंग एक्सेल विषय पर कार्यशाला का आयोजन

एक्सेल यूअर करियर यूजिंग एक्सेल विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18 नवंबर, 2024 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर द्वारा एक्सेल यूअर करियर यूजिंग एक्सेल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ. बृजेश अवस्थी, सह-आचार्य, आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, जयपुर रहे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ केंद्र की संयोजक डॉ. आकांक्षा गंडा के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर प्राध्यापिका निशा सैनी ने डॉ. बृजेश अवस्थी का स्वागत पौधा भेंट कर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एक्सेल की सामान्य तकनीकी एवं फार्मुला जानकारी प्रदान कर उनकी तकनीकी कौशल में सुधार करना था। डॉ. बृजेश अवस्थी ने एक्सेल को बहुत सरल और प्रभावी तरीके से समझाया और इसके व्यावसायिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कैसे एक्सेल उनके करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक हो सकता है।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस तरह की कार्यशालाएँ छात्राओं को उनके करियर में बेहतर दिशा देने में मदद करती हैं। कार्यशाला का संचालन डॉ. निधि अग्निहोत्री द्वारा किया गया और इसमें कुल 20 छात्राओं ने भाग लिया। इस सफल आयोजन ने छात्राओं को तकनीकी दक्षता बढ़ाने का सुअवसर प्रदान किया। सादर प्रकाशनार्थ

Workshop on “Excel Your Career Using Excel” Organized at Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya On November 18, 2024, the Career Guidance, Training, and Placement Center of Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya organized a one-day workshop on “Excel Your Career Using Excel.” The keynote speaker for the workshop was Dr. Brijesh Awasthi, Associate Professor at ICFAI Business School, Jaipur. The workshop commenced under the guidance of the Center’s coordinator, Dr. Akanksha Ganda. Ms. Nisha Saini welcomed Dr. Brijesh Awasthi by presenting a plant. The primary objective of the workshop was to enhance students’ technical skills by providing them with fundamental knowledge of Excel techniques and formulas. Dr. Brijesh Awasthi explained Excel in a very simple and effective manner and highlighted its professional significance. He explained the students how mastering Excel could help them achieve new heights in their careers. The college’s Principal, Dr. Seema Agrawal, encouraged students to actively participate in such events and stated that workshops like these play a pivotal role in providing better career directions to students. The workshop was conducted by Dr. Nidhi Agnihotri and 20 students participated. This successful workshop provided an excellent opportunity for students to enhance their technical proficiency.