“ईसीएच इन्क्यूबेशन सेंटर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर का भ्रमण”
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 04 अगस्त, 2025 को ईसीएच इन्क्यूबेशन सेंटर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर का भ्रमण आयोजित किया गया है। इस भ्रमण में महाविद्यालय संकाय विभागाध्यक्ष डॉ. निधि गुप्ता एवं श्रीमति रूखसार के साथ स्नातक प्रथम वर्ष की लगभग 23 छात्राओं ने भाग लिया। प्रोफेसर सुमिता कच्छवाहा, समन्वयक, ईसीएच इन्क्यूबेशन सेंटर ने ‘‘ईसीएच इन्क्यूबेशन सेंटर’’ की उत्पत्ति एवं कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
ईसीएच पीडीएफ एन्त्रेप्रीन्योर डॉ. सुनिल चिम्पा ने छात्राओं को मृत बैटरियों से लिथियम निष्कर्षण, कागज से बने फुलदान और कैलिग्राफी कला आदि से जुड़े विभिन्न स्टार्टअप मॉडल की जानकारी दी। डॉ. विपिन यादव, ईसीएच पीडीएफ एन्त्रेप्रीन्योर ने बायोलोजी, फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री आधारित स्टार्टअप की संभावनाओं पर चर्चा की। श्री दीपक शर्मा, तकनीकी अधिकारी, ईसीएच ने विभिन्न तकनीकी सुविधाओं और छात्राओं के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी साझा की।
सभी छात्राओं ने विशेषज्ञों से प्रेरणादायक संवाद किया एवं नवाचार की संभावनाओं को नज़दीक से देखा।

