कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा दिनांक 8 नवम्बर, 2024 को अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों पर पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा प्रर्दशनी का शुभारंभ किया गया, उन्होंनें छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. सुनीता माथुर एवं डॉ. रंजना अग्रवाल ने छात्राओें के काम की सराहना की। छात्राओं ने मुद्रास्फीति, उपभोक्ता अधिकार, गिग इकॉनामी, आय का चक्रीय प्रवाह, सतत् विकास, पर्यावरणीय गिरावट एवं आर्थिक विकास आदि विषयों पर पोस्टर एवं मॉडल के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में उप-प्राचार्य डॉ. रंजुला जैन एवं सह-आचार्य, डॉ. रागिनी शर्मा निर्णायक रहें। कार्यक्रम में विभाग की प्राध्यापिकाओं विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. पारूल सिंह व प्राची सोनी की सक्रिय भूमिका रही एवं 41 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।