अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “Igniting GenZ’s Creativity with Design Thinking” सत्र का सफल आयोजन

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “Igniting GenZ’s Creativity with Design Thinking”  सत्र का सफल आयोजन
दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउसिंल (IIC), कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर एवं भारत विकास परिषद, हवामहल शाखा, उत्तर पूर्व प्रांत, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणगौरी बाजार में ‘‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’’ के उपलक्ष्य में नवाचार एवं सृजनात्मकता के विकास हेतु एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. विष्णु प्रिया टेमाणी, सहायक आचार्या, कानोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर ने  “Igniting GenZ’s Creativity with Design Thinking”  विषय पर छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बालिकाओं को रचनात्मक सोच, नवाचार और समस्या समाधान के नए दृष्टिकोणों से परिचित कराया। डॉ. टेमाणी ने डिजाइन थिंकिंग की प्रक्रिया के पाँच चरण- समानुभूति, समस्या परिभाषा, नव समाधान, प्रोटोटाइप, परीक्षण को सरल और रोचक कहानी के माध्यम से समझाया, जिससे छात्राओं में नई ऊर्जा और सृजनशीलता का संचार हुआ। इस सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कुल 100 बालिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और समूह गतिविधियों के माध्यम से अपनी नवाचारी सोच का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और भविष्य के लिए नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था, जिसे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक आत्मसात किया।