कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा 02 दिसंबर, 2023 को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फ़िजिक्स टीचर्स आरसी-6 के संगठन द्वारा प्रो. बी.एल.सर्राफ की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर अंतरमहाविद्यालय ‘वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल केे स्वागत वक्तव्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में निदेशक, सी.आई.एस.टी, आई.आई.एस व आई.ए.पी.टी आरसी-6 के अध्यक्ष प्रो. वाई. के. विजय मुख्य वक्ता रहे, जिन्होंने प्रो. बी.एल. सर्राफ की लेगसी व उनसे जुड़े अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में चौधरी बंशीलाल विश्वविद्यालय के सह-आचार्य डॉ. विपिन जैन ने भौतिकी के सिद्धांतों को आकर्षक प्रयोगों द्वारा समझाया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 14 टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. उषा भाटिया (पूर्वविभागाध्यक्ष, भौतिक विभाग, कानोड़िया कॉलेज) डॉ. विपिन जैन व डॉ. नरेन्द्र जाखड़ (सहायक आचार्य, भौतिकशास्त्र विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय) रहे। प्रतियोगिता में कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राएँ प्रथम स्थान पर रही। सुरेश ज्ञानविहार विश्वविद्यालय की छात्राएँ दूसरे स्थान पर रही तथा एस.एस जैन सुबोध कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह व पुरस्कार वितरण में श्रीमती विमला सर्राफ व उनके पुत्र श्री राजू सर्राफ मुख्य-अतिथि रहें। महाविद्यालय प्राचार्य तथा निर्णायकगणों द्वारा छात्राओं की सक्रिय भागीदारी व प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम की संयोजक (विभागाध्यक्ष) डॉ. सरला शर्मा व डॉ. सुमिता शेखावत रही। विभाग की प्राध्यापिकाओं डॉ. दीप्ति चौहान, डॉ. रेखा प्रजापत, डॉ. मनीषा कुमारी, डॉ. हर्षा शर्मा तथा रिचा शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। अंत में डॉ. सुमिता शेखावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।