अंग्रेजी विभाग की डॉ. स्वाति धनवनी व एमए अंग्रेजी की 15 छात्राओं ने दिनांक 9 सितंबर 2024 को राजस्थान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित आर के कौल ममोरियल लेक्चर में भाग लिया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के अंग्रेजी विभाग की डॉ. स्वाति धनवनी व एमए अंग्रेजी की 15 छात्राओं ने दिनांक 9 सितंबर 2024 को राजस्थान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित आर के कौल ममोरियल लेक्चर में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता पद्म भूषण, भारतीय दृष्टि विजेता,उपकुलपति (पूर्व),जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो. कपिल कपूर ने भारतीय साहित्य पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रो. कपूर ने विभिन्न भाषाओं में लिखे गए भारतीय साहित्य से अनेक उदाहरण देते हुए भारतीय मूल्यों व दर्शन पर गहन चर्चा की। इसी अवसर पर सम्मानित अतिथि श्री संदीप कविश्वर नेशनल इंटरनेशनल कोर्डिनेटर, इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चर स्टडीज व प्रो. महावीर प्रसाद कुमावत, क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजस्थान ने भी भारतीय दर्शन व भारतीय दृष्टि पर अपने विचार प्रस्तुत किये।