हिन्दी भाषा :लेखन और उच्चारण शुद्धता विषय पर व्याख्यान आयोजित
कानोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय, जयपुर के हिन्दी विभाग द्वारा 4 दिसम्बर 2025 को “हिन्दी भाषा :लेखन और उच्चारण शुद्धता “विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान की अध्यक्ष ,प्रमुख साहित्यकार एवं संपादक डॉ. जयश्री शर्मा ने छात्राओं को हिन्दी में शुद्ध लेखन और उच्चारण का महत्व उदाहरण सहित विस्तार से समझाया। समान उच्चारण वाले शब्दों को लिखवाकर छात्राओं को मात्रा, नुक्ता इत्यादि की जानकारी दी और शब्दों के शुद्ध उच्चारण पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। व्याख्यान के अन्तर्गत छात्राओं को शब्द शुद्धि और वाक्य शुद्धि का अभ्यास भी करवाया। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास में भाषा के शुद्ध लेखन और उच्चारण की महत्वपूर्ण भूमिका है। युवाओं के लिए यह सीखना बहुत ज़रूरी है। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. शीताभ शर्मा ने विषय विशेषज्ञ का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्राओं को लेखन व उच्चारण की शुद्धता के प्रति सचेत रहने की बात कही। सहायक आचार्य डॉ. धर्मा यादव ने भी इस विषय पर अपने विचार साझा किए। इस आयोजन में 60 छात्राओं ने सक्रियता से भाग लिया और छात्रा तेजस्वी सहारिया ने कार्यक्रम संचालन किया।