स्टैण्डर्ड क्लब द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के सहयोग से दिनांक 9 जुलाई, 2025 को एक शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी ),जयपुर में किया गया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के स्टैण्डर्ड क्लब द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के सहयोग से दिनांक 9 जुलाई, 2025 को एक शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी ),जयपुर में किया गया। भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को मानकीकरण प्रक्रिया का अनुभवात्मक ज्ञान प्रदान करना था, विशेष रूप से प्लास्टिक उत्पादों एवं उनकी प्रयोगशाला परीक्षण प्रक्रिया को समझने के संदर्भ में, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्पाद मानकों के अनुसार प्रमाणित हैं या नहीं। भ्रमण के दौरान श्री दीपक शर्मा, लैब इंचार्ज, सीआईपीईटी ने संस्थान की कार्यप्रणाली, परीक्षण उपकरणों एवं उनकी औद्योगिक महत्ता के विषय में विस्तार से जानकारी दी व श्री विपिन वर्मा, बीआईएस समन्वयक ने भारतीय मानक ब्यूरो तथा मानकीकरण प्रक्रिया की उपयोगिता, महत्व एवं उसके प्रभावों पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। छात्राओं ने अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया, जहाँ उन्हें उपकरणों की कार्यप्रणाली, परीक्षण के विभिन्न चरणों और उत्पाद प्रमाणीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया को देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। भ्रमण में क्लब की 24 छात्राओं ने उत्साहपूवर्क भाग लिया। इस औद्योगिक भ्रमण का सफल समन्वय महिमा रामचंदानी, सहायक आचार्य एवं बीआईएस स्टूडेंट मेंटर द्वारा किया गया।