सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के द्वारा एक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया

प्रेसनोट
कैंपस ड्राइव का हुआ आयोजन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के द्वारा एक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आरसीए लीगल, जयपुर ने पूर्णकालिक अनुपालन सहायक, अनुपालन प्रशिक्षु-सीए अर्टिकलशिप की नियुक्ति के लिए दिनांक 01 मई, 2025 को महाविद्यालय परिसर में विज़िट किया। साक्षात्कार के लिए कुल 29 उम्मीदवार उपस्थित हुये, जिसमें 4 छात्राओं का पद के लिये चयन किया गया। पूर्णकालिक कर्मचारियों की भर्ती के लिये करीब 1.4 से 1.8 लाख का पैकेज ऑफर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल और केंद्र की संयोजिका डॉ. आकांक्षा गंडा ने उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Kanoria College Organized Campus Recruitment Drive

A campus recruitment drive was organised by the Centre for Career Guidance, Training and Placement, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur. RCA Legal, Jaipur visited the college campus on 01 May, 2025 for the recruitment of full-time Compliance Assistant, Compliance Trainee-CA Articleship. A total of 29 candidates appeared for the interview, 4 candidates are shortlisted for the posts. A package of 1.4.to 1.8 LPA will be offered to the final selected candidates. College Principal Dr. Seema Agrawal and Centre Coordinator Dr. Akanksha Ganda Congratulated the shortlisted candidates and wished them all the best for their future endeavours.