कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में 9 नवंबर, 2022 को सेन्टर फॉर जेंडर स्टडीज के द्वारा, ‘बस्टिंग बॉडी मिथ’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उदेद्श्य सुंदरता के मानक का खंडन करते हुए स्वयं की विशेषता के बारे में चेतना जागृत करना एवं उसे स्वीकार करना था। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि व्यक्त्वि निर्माण में आंतरिक एवं बाह्य मानक का समान योगदान रहता हैं तथा हमें इन्हे स्वीकारते हुए इनमें सुधार के लिए प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वीटी माथुर द्वारा किया गया। डॉ. चेतना शर्मा, डॉ. साक्षी शर्मा, प्रियंका अग्रवाल, सेहल जैन के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। इसके साथ ही महाविद्यालय के सेंटर फॉर करियर गाइडेंस, टेªनिंग एंड प्लेसमेंट के तत्वावधान में पुणे इंस्टिटूयट फॉर बिजनेस एड मैनेजमेंट के सहयोग से ‘फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट एंड राइट करियर ऑप्शन आफ्टर ग्रेजुएशन’ पर इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। सत्र में पीआईबीएम से निखिल नयनाणी ने उद्योग जगत में भविष्य में आने वाली संभावनाओं व अवसरों पर प्रकाश डाला। सत्र में 68 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी क्रम में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित वोट वॉकथॉन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की 60 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।