‘फाईनेन्शियल लिटरेसी फॉर फिट फ्यूचर-अवेकन योर सेन्सेस फॉर फाईनेन्शियल वेलनेस’
कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के ई.ए.एफ.एम. विभाग द्वारा दिनांक 25.09.2025 को श्री आशिष मोदी, सीईओ एवं संस्थापक, एसएलए फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ‘‘फाईनेन्शियल लिटरेसी फॉर फिट फ्यूचर-अवेकन योर सेन्सेस फॉर फाईनेन्शियल वेलनेस’’ विषय पर एक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। इस सत्र में 104 छात्राओं ने भाग लिया। सत्र की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा अतिथि का स्वागत करने से हुई। श्री आशीष जी ने छात्रों को व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन और वित्तीय रूप से फिट होने के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्रों को कौशल विकास और वित्तीय साक्षरता के बारे में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन ईएएफएम विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभि माथुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम ईएएफएम विभाग के सभी संकाय सदस्यों, जिनमें डॉ. रागिनी शर्मा, डॉ. स्वाति सुल्तानिया और डॉ. भारती गोदवानी की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
