कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इन्स्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के तत्वावधान में एक दिवसीय एक्सपोजर विज़िट का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 को किया गया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इन्स्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के तत्वावधान में एक दिवसीय एक्सपोजर विज़िट का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 को किया गया। जयपुर क्लब में कान्फेडरेशन ऑफ वुमन एन्टरप्रिन्योर (सीओडब्लूई) द्वारा आयोजित जयपोर बाजार 3.0 एम्पावरिंग एन्टरप्रिन्योरस नाम एग्जीबिशन का आयोजन सिडबी के सहयोग से किया गया जिसके अन्तर्गत नारिका इन्क्यूबेशन सेंटर में रजिस्टर्ड स्टार्टअप फ्लेयररूट की संस्थापक एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा मिस शिवांगी सेठ ने ‘‘एन्अरप्रिनियोरिएल माइंडसेटः वाय विज़न अलॉन इस नोट इनफ् फॉर सक्सेस’’ पर चर्चा की। सीआडब्लूई राजस्थान की अध्यक्ष मिस कल्पना गोयल ने महाविद्यालय की छात्राओं को उद्यमिता को अपनाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने स्किल को सबसे बड़ी पूँजी बताया और कहा कि यदि आप में कौशल है तो हर जगह विजय हासिल करेंगे। शिवांगी ने स्टार्टअप एवं एक सफल उद्यमी बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला एवं हर चुनौती को एक सुनहरे अवसर की तरह स्वीकार करने को सफलता का मंत्र बताया। महाविद्यालय की लगभग 60 छात्राओं ने एन्टरप्रिनियोर बनने के गुण सीखे साथ ही प्रर्दशनी की स्टॉलस् का अवलोकन किया। आईआईसी अध्यक्ष डॉ. प्रियंका खुराना एवं सहायक प्राध्यापिका डॉ. विष्णुप्रिया टेमाणी ने छात्राओं को एग्जीबिशन में हुई चर्चा के आधार पर अपने उद्यम कौशल को विकसित करने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया।