कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के बीबीए विभाग द्वारा दिनांक 11 नवंबर, 2025 को सभी संकाय की छात्राओं के लिए “एमबीए प्रवेश 2026ः प्रारंभिक तैयारी रणनीतियाँ“ विषय पर एक सत्र आयोजित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के वक्ता शिवम गोयल, निदेशक और सीईओ, गुड स्टार्ट, और कोनार्क वशिष्ठ, शिक्षा पेशेवर, ने एमबीए प्रवेश के लिए प्रारंभिक तैयारी रणनीतियों पर मूल्यवान जानकारी साझा की, जिसमें कौशल विकास और उद्योग की तैयारी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। सत्र में डॉ. नीतू माथुर, विभागाध्यक्ष, डॉ. प्रीति अग्रवाल सहित विभाग की 23 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र में छात्राओं ने वक्ताओं के साथ जुड़कर प्रबंधन शिक्षा में अपने भविष्य को आकार देने के लिए मूल्यवान ज्ञान प्राप्त किया।