पब्लिक स्पीकिंग एंड थियेटर क्लब द्वारा तीन दिवसीय एंकरिंग कार्यशाला का समापन हुआ। प्रशिक्षक मधु गुडलानी ने छात्राओं को विभिन्न एंकरिंग तकनीक, मंच संचालन, स्टेज फ़ियर, हिचकिचाहट, आत्मविश्वास व सार्वजनिक भाषण की मूल समझ के साथ-साथ विस्तृत दृष्टिकोण प्रदान किया। छात्राओं कोे इस कार्यशाला में महत्वपूर्ण शब्दावली, उच्चारण एवं संदर्भिक उपयोग, वॉयस माड्युलेशन, लचीलापन और दर्शकों के साथ जुड़ाव के महत्व को समझने तथा एंकरिंग कौशल को समृद्ध करने का अवसर मिला। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को एंकरिंग में रचनात्मकता, संभावित परिदृश्यों की अवधारणा से अवगत करवाते हुए छात्राओं को बताया कि एक अच्छा पाठक एक अच्छा वक्ता बनता है एवं इससे शब्दावली, वाक्य संरचना व ज्ञान में वृद्धि होती है। क्लब संयोजक डॉ. प्रीति शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में 97 छात्राओं ने भाग लिया।
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Public Speaking and Theatre Club.jpeg)
![](https://kanoriacollege.in/documents/Event/Public Speaking and Theatre Club 2.jpeg)