‘सात दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ’

’सात दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ’ 07 जनवरी, 2026 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के टीचिंग-लर्निंग सेंटर द्वारा इमार्टिकस लर्निग के संयुक्त तत्वावधान में ’जेन जेड लर्नर एंड एनोवेटिव टीचिंग मेथाडोलॉजी’ विषय पर सात दिवसीय फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम (07 से 13 जनवरी, 2026) का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को जेन जेड लर्नर्स की सीखने की शैली को समझने एवं शिक्षण को अधिक प्रभावी, रुचिकर और नवाचारयुक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने शिक्षकों से नवीनतम शिक्षण विधियों को अपनाने का आह्वान किया। इमार्टिकस लर्निंग की ओर से अभिषेक कुमार, नेशनल हेड, सीओई ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षा में तकनीक के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों को परिवर्तनकारी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में कौशल सिंह, असिस्टेंट वाइस प्रसिडेंट ट्रेनिंग, इमार्टिकस लर्निंग ने वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने तथा शिक्षण को रुचिकर बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। प्रथम सत्र की शुरूआत गणेश दत्ता वाइस प्रसिडेंट, ट्रेनिंग, इमार्टिकस लर्निंग ने शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए आज के समय में विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की तथा उनके व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि आगामी छह दिनों में इन सभी विषयों पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन टीचिंग लर्निंग सेंटर की संयोजक डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से 40 व अन्य संस्थानों से 04 शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।