कनोडिया पी.जी. महिला महाविद्यालय स्वरांचल क्लब (म्यूजिक) द्वारा विशेष गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक एवं संगीतज्ञ श्री अस्मित सिंह ने म्यूजिक थैरेपी विषय पर छात्राओं को बताया कि संगीत न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, एकाग्रता एवं भावनात्मक संतुलन के लिए प्रभावी चिकित्सा पद्धति है। प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सदस्य डॉ. नीता अग्रवाल, डॉ. शिप्रा गोयल एवं स्वाती शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब संयोजक डॉ. प्रभा बजाज ने व्याख्याता, समस्त छात्राओं एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।