कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के सांख्यिकी विभाग द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के सांख्यिकी विभाग द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। छात्राओं ने इस अवसर पर राजस्थान सरकारी ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय, आमेर का भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को सांख्यिकी के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराना था। इस दौरान अधिकारियों ने ब्लॉक स्तर पर डेटा संग्रह, सर्वेक्षण, विश्लेषण और नीतिगत निर्णय की प्रक्रिया की जानकारी दी। छात्राओं ने अधिकारियों से संवाद कर सांख्यिकी के शैक्षिक और व्यावहारिक महत्व को समझा। यह अनुभव छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। महाविद्यालय प्रशासन एवं विभाग ने इस सफल आयोजन हेतु ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय, आमेर के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विभाग की 60 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भ्रमण किया।