(IQAC) Interactive Session on Professional Opportunities in the Social Development Sector

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के इन्टर्नल क्वॉलिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2025 को ‘प्रोफेशनल ऑपर्च्युनिटीज इन द सोशल/डेवलपमेंट सेक्टर’ विषय पर एक अतःसंवाद सत्र का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने मुख्य वक्ता श्रीमान वरदराजन नारायनन, फैकल्टी, स्कूल ऑफ एजुकेशन, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु का स्वागत किया। सत्र में वरदराजन जी ने छात्राओं को सामाजिक क्षेत्र के साथ बढ़ रहे अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र और नागरिक समाज, में कार्य करने के लिए आवश्यक योग्यताएँ-परिप्रेक्ष्य, कौशल और क्षमताओं एवं सामाजिक क्षेत्र में करियर पथ और व्यावसायिक भूमिका के बारे में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 20 प्राध्यापिकाओं के साथ 101 छात्राओं  ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर वरदराजन जी ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया। डॉ. आरती मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।