प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
13 सितम्बर, 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा राजस्थान में कीट परागणकों को पकड़ने, पिन लगाने और उनकी पहचान करने पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञ प्रो. संतोष कुमार चारण (सहायक प्रोफेसर, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर) ने क्षेत्र कीट संग्रहण विधियों, कीट नियंत्रण बोतलों, संरक्षण तकनीकों और कीटों को पकड़ने के लिए स्वीप नेट जैसो विशेष उपकरणों के उपयोग का व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया। कार्यशाला में स्वागत वक्तव्य उप-प्राचार्य डॉ. रंजना अग्रवाल (विभागाध्यक्ष) द्वारा दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्राओं को उनके करियर में बेहतर दिशा देने में मदद करती हैं। कार्यशाला का संचालन डॉ. चेतना शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें 43 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्थानीय कृषि से सम्बन्धित विभिन्न परागणक प्रजातियों की पहचान करना, कीटों का बेहतर प्रबंधन एवं परागण अनुकूल प्रथाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यशाला में छात्राओं को कीट विज्ञान में करियर विकल्पों के बारे में भी अवगत कराया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनिता शेखावत द्वारा दिया गया। कार्यशाला के सफल एवं प्रभावी संचालन में प्राणीशास्त्र विभाग की सभी शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रहीं। 


