कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2025 को क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं को व्यक्तित्व विकास के लिए सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु प्रेरित किया एवं भागीदारी और उपलब्धियों पर बधाई दी। प्रतियोगिता मूलभूत अर्थशास्त्र, विश्व अर्थव्यवस्था एव भारतीय अर्थव्यवस्था विषयों के साथ तीन चरणों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बी.ए. अर्थशास्त्र (ऑनर्स) की छात्राओं को नीति आयोग इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, विभागाध्यक्ष, डॉ. पारूल सिंह एवं प्राची सोनी के निर्देशन में किया गया।
The Department of Economics, Kanoria PG Mahila Mahavidyalaya, Jaipur organized a quiz competition on 19th August 2025. The college principal Dr. Seema Agrawal motivated the students to actively participate in co-curricular activities for personality development and congratulated them on their participation and achievements. The competition was organized in three rounds with themes of Basic Economics, World Economy and Indian Economy. A total of 44 participants participated enthusiastically in the competition. At the end of the competition, certificates and prizes were awarded to the winners. On this occasion, the students of BA Economics (Hons.) were felicitated for successfully completing the NITI Aayog internship. The competition was successfully organized under the guidance of Dr. Vijaylaxmi Gupta, Head of the Department, Dr. Parul Singh and Prachi Soni.-1.jpeg)
-2.jpeg)
-3.jpeg)