कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के मनोविज्ञान विभाग एवं सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय (दिनांक 8 से 10 मई 2025) तक ‘एसपीएसएस का परिचय’ विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। कार्यशाला की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. शुचि चौधरी द्वारा कार्यशाला के विशेषज्ञ व प्रतिभागियों के स्वागत वक्तव्य से हुई। कार्यशाला के विशेषज्ञ श्री आलोक प्रताप सिंह, सहायक आचार्य, मनोविज्ञान विभाग, फिरोज गांधी कॉलेज, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) से ऑनलाइन जुडे़। उन्होंने प्रतिभागियों को एसपीएसएस सॉफ़्टवेयर के प्रयोग की बुनियादी जानकारी, डेटा एंट्री, क्लीनिंग, कोडिंग, विभिन्न सांख्यिकीय परीक्षण (टी-टेस्ट, कोरिलेशन, रिग्रेशन, एनओवीए आदि) का परिचय दिया और व्यावहारिक अभ्यास भी करवाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने कार्यशाला की सफलता पर मनोविज्ञान विभाग एवं सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट की टीम की सराहना की और छात्राओं को अनुसंधान के क्षेत्र में एसपीएसएस जैसे सॉफ़्टवेयर में दक्षता प्राप्त करने का महत्व समझाया। कार्यशाला में महाविद्यालय की लगभग 10 प्राध्यापिकाओं व 40 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेंटर समन्वयक, डॉ. ऋतु जैन ने सभी प्रतिभागियों व विशेषज्ञ का धन्यवाद दिया। कार्यशाला के सफल संचालन में मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका महिमा रामचंदानी एवं आयुषी सोरल की सक्रिय भूमिका रही।

