सड़क सुरक्षा और सुरक्षित दोपहिया वाहन संचालन प्रशिक्षण एवं जागरुकता सत्र

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं “कम्युनिटी फॉर सेफर रोड्स” और “होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” के संयुक्त तत्वावधान मे सड़क सुरक्षा और सुरक्षित दोपहिया वाहन संचालन प्रशिक्षण एवं जागरुकता सत्र का आयोजन 18 से 20 मार्च 2025 तक किया गया। इसमें सभी छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को समग्र विकास की आवश्यकता और जीवन के विभिन्न पहलुओं में जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए और युवा पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनें, गति सीमा का पालन करें और तकनीकी ज्ञान को अपनाते हुए सड़क पर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में अरुण कुमार, सहायक कार्यकारी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के विशेषज्ञ ने प्रशिक्षण में छात्राओं को सुरक्षित ड्राइविंग तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया सड़क सुरक्षा के महत्व और यातायात नियमों की जानकारी दी गई गई एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। दोपहिया वाहन चलाने से जुड़ी विभिन्न जोखिमों और उनके समाधान पर चर्चा की गई। प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, कलाई पट्टा, लाइसेंस और दस्तावेज़ों, सिमुलेशन तकनीक और अन्य सुरक्षा उपायों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया साथ ही विजेता छात्राओं को पुस्कार भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण सत्र में 500 छात्राओं ने भाग लिया । सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल पुरी, डॉ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, डॉ. रेणु शक्तावत, महिमा रामचंदानी एवं चारुल शर्मा की भूमिका रही ।