राजस्थान विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण
दिनांक 3 मार्च 2025 को कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा राजस्थान विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण का आयेजन किया गया। जिसके तहत 25 स्नातककोत्तर छात्राओं सहित महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं डॉ. निमिषा गौड़, डॉ. संजू शर्मा एवं डॉ. स्वाति ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही का अनुभव लिया। सत्र में प्रश्न काल में जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की और से अनेक प्रश्न मंत्रियों से पूछे गए। छात्राओं ने सत्र में पक्ष तथा विपक्ष में तीखी बहस का जीवंत नज़ारा देखा । सदन में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान वासुदेव देवनानी जी द्वारा सदस्यों से सदन में अनुशासन की अपील की गई। प्रश्नकाल के उपरांत शून्य काल आरंभ हुआ इसके पश्चात छात्राओं ने सचेतक द्वारा पेश किए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को भी देखा। अंत में छात्राओं ने विधान सभा अध्यक्ष श्रीमान वासुदेव देवनानी के साथ समूह चित्र खिंचवाया। सभी छात्राओं ने विधानसभा की कार्यवाही को देखने का अवसर मिलने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल व विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया
