कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा ‘अचिविंग प्रोबलम सॉल्यूशन फिट एण्ड प्रोडक्ट मार्केट फिट‘ विषय पर एक ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया।

दिनांक 28/02/2025 को कनोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा ‘अचिविंग प्रोबलम सॉल्यूशन फिट एण्ड प्रोडक्ट मार्केट फिट‘ विषय पर एक ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया। सत्र विशेषज्ञ प्रोफेसर राहुल सिंह राठौड़, यूपीईएस, देहरादून रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा अग्रवाल ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया तथा छात्राओं के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में आईआईसी के प्रयासों की सराहना की। डॉ. प्रियंका खुराना, संयोजक आईआईसी ने सभी का स्वागत करते  हुए सत्र के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। सत्र विशेषज्ञ ने सही समस्याओं की पहचान करने, उपयुक्त समाधान विकसित करने और बाजार में फिट होने पर अपनी विशेषज्ञता साझा की। सत्र की शुरुआत समस्या-समाधान फिट के परिचय के साथ हुई, जिसका तात्पर्य यह सुनिश्चित करना है कि एक पहचाना गया समाधान स्केलिंग से पहले वास्तविक ग्राहक समस्या को प्रभावी ढंग से संबोधित करता है।  प्रो. राठौड़ ने बताया कि किसी उत्पाद को बड़े पैमाने पर लॉन्च करने से पहले, व्यवसायों को यह सत्यापित करना होगा कि लोगों को वास्तव में प्रस्तावित समाधान की आवश्यकता है या नहीं। उन्होंने उत्पाद बाजार फिट पिरामिड, उत्पाद प्राप्त करने में सामान्य गलतियों, दिशा और रणनीति कब बदलनी है के सम्बन्ध में जानकारी दी।  अंत में, सत्र विशेषज्ञ ने इस बात पर जोर दिया कि उद्यमशीलता की सफलता के लिए निरंतर इटीरेशन और अनुकूलन महत्वपूर्ण हैं। सत्र एक संवादात्मक चर्चा के साथ संपन्न हुआ और प्रतिभागियों के प्रश्नों का व्यापक समाधान किया गया। सत्र में महाविद्यालय की छात्राओं, नारिका इन्क्यूबेशन सेन्टर के रजिस्टर्ड सदस्यों तथा प्राध्यापिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।