गृह विज्ञान एवं परिधान उत्पादन विभाग द्वारा नीला हाउस (गैर सरकारी संस्था) का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 9 जनवरी, 2025 को किया गया

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर के गृह विज्ञान एवं परिधान उत्पादन विभाग द्वारा नीला हाउस (गैर सरकारी संस्था) का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 9 जनवरी, 2025 को किया गया, जिसमें कुल 57 छात्राओं के साथ महाविद्यालय की 3 व्याख्याताआें डॉ. सुरभि माथुर, अंजलि जालू, पापिया बनर्जी ने उत्साहपूर्वक भ्रमण किया। भ्रमण में छात्राओं को पारंपरिक तरीके से धागे से कपड़ा बनाना, स्थानीय फूलों, जड़ी-बूटियों, खनिजों और खाद्य अपशिष्ट से प्राप्त रंगों को बनाने की विधि तथा विजुअल मर्चेंडाइजिंग करने का तरीका सिखाया गया। नीला हाउस सालभर शिल्प-केंद्रित कार्यशालाओं और सेमिनारों का आयोजन करता है। यह भ्रमण छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक रहा।