दिनांक 16 नवंबर, 2024 को कानोड़िया पी. जी. महिला महाविद्यालय जयपुर के सेंटर फॉर काउंसलिंग एंड गाइडेंस द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के उपलक्ष पर एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। डॉ. भारती दीक्षित, मिशन मानसिक स्वास्थ्य, निदेशक एवं डॉ. एम. एस. स्वामी, राज्य मानसिक स्वास्थ्य, नोडल अधिकारी के सौजन्य से छात्राओं को राजा पार्क स्थित, टेली मानस सेंटर का भ्रमण करवाया गया। इस शैक्षणिक दौरे के दौरान, टेली मानस सेंटर की डॉ. अदिति अग्रवाल एवं डॉ. वंदना मौजूद रही। डॉ. अग्रवाल ने सभी छात्राओं को संबोधित किया एवं बताया किस प्रकार टेली मानस हेल्पलाइन 14416 कार्य करती है। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर सहायता ले सकता है। सत्र के दौरान छात्राओं को सेंटर के कार्यस्थल एवं गतिविधियों से अवगत करवाया गया। सेंटर में नैदानिक एवं गैर-नैदानिक परामर्श दिया जाता है। छात्राओं को विभिन्न केस स्ट्डीज के बारे में चर्चा करने का अवसर मिला। महाविद्यालय की सेंटर कन्वेनर श्रीमती अफशान फ़जल एवं प्राध्यापिका आयुषी सोरल के मार्गदर्शन में 30 छात्राएँ दौरे में उपस्थित रही ।